श्रीगंगानगर के रास्ते केजरीवाल की बीकानेर संभाग में एंट्री, कांग्रेस- भाजपा के समीकरण गड़बड़ाएंगे

श्रीगंगानगर सभा में केजरीवाल की भाषा तल्ख होने के कई मायने

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंतसिंह मान ने श्रीगंगानगर में जनसभा कर सीधे तौर पर राजस्थान विधानसभा चुनाव में एंट्री ले ली है। दावा किया है, सभी 200 सीटों पर लड़ेंगे। वादा किया है, सरकार बनी तो 300 यूनिट बिजली फ्री, हर गांव में एक जनता क्लीनिक होगा। यहां तक तो सब ठीक-ठाक है लेकिन बड़ी बात है केजरीवाल के तेवर। आमतौर पर संयमित भाषा का उपयोग करने वाले केजरीवाल की भाषा श्रीगंगानगर सभा में काफी तल्ख दिखी। मसलन, जिस स्टेडियम में मीटिंग थी उसके चारों ओर गहलोत सरकार के पोस्टर और मीटिंग शुरू होने से कुछ देर पहले कुर्सियां फेंकने की घटना का जिक्र कर बोले, पांच साल काम किया होता तो ये नीच हरकतेें नहीं करनी पड़ती। भ्रष्टाचार पर बोले-बेचारा पायलट रो-रोकर मर गया लेकिन भ्रष्टाचार की जांच नहीं करवाई। भाजपा-कांग्रेस मिले हुए हैं। ये और ऐसी ही कई बातें आम आदमी पार्टी के बदले अंदाज की ओर इंगित करती है।


दरअसल कल श्रीगंगानगर में आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आम सभा करअच्छी भीड़ जुटाई। इसमें बीकानेर संभाग के सभी जिलों से लोग पहुंचे। इसे केजरीवाल की बीकानेर संभाग से राजस्थान विधानसभा चुनाव में एंट्री मानी जा रही है।


हालांकि पंजाब में आप की सरकार बनते ही इस बात का अंदेशा हो गया था कि अब राजस्थान में भी केजरीवाल ताकत आजमाएंगे। पहले उन्होंने राजधानी जयपुर में रैली कर शुरुआत की थी मगर उसे ज्यादा सफलता नहीं मिली।
श्रीगंगानगर में आप के पोस्टर, होर्डिंग लगे हुए काफी महीने हो गये। चूंकि ये इलाका पंजाब से सटा है और यहां बड़ी संख्या में सिक्ख, पंजाबी वोटर भी है जिनका पंजाब से रोजमर्रा का जुड़ाव है। श्रीगंगानगर की आम सभा से पहले श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर में आप पार्टी के कार्यालय भी खुल गये हैं। सभा में इसीलिए पंजाब के सीएम भगवंत मान को खास तौर पर लाया गया। केजरीवाल ने सभा में अपनी आदत के मुताबिक सीएम गहलोत पर आरोपों की झड़ी लगा दी। पेपर लीक व गहलोत . वसुंधरा के राजनीतिक रिश्तों पर भी उन्होंने कटाक्ष किया।


केजरीवाल ने इसके अलावा अपने फ्री के फार्मूले की घोषणाएं भी की। गहलोत ने सभी के लिए 100 यूनिट फ्री बिजली की घोषणा की हुई तो उन्होंने 300 यूनिट फ्री बिजली की घोषणा कर दी। मोहल्ला क्लिनिक आदि की घोषणाएं भी हुई। मगर कल की सभा से आप ने बीकानेर संभाग में पुख्तगी से एंट्री की है। अब सीट कितनी जीत पायेगी ये तो समय बतायेगा। मगर आप की एंट्री से कांग्रेस व भाजपा के समीकरण जरूर गड़बड़ाएंगे, ये तय है। इसके अलावा दोनों पार्टियों के टिकट से वंचित रहने वाले नेताओं को भी रालोपा के साथ ये दूसरा ठिकाना मिल जायेगा। आप कहीं भाजपा, तो कहीं कांग्रेस के वोट काटेगी। आप को हल्के में लेना पार्टियों के लिए भारी पड़ सकता है।

मधु आचार्य ‘आशावादी

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129