ठाकुरजी की निकली सवारी : गाजे-बाजे से निकली जगन्नाथजी की सवारी, नाचते-गाते श्रद्धालुओं में रथ खींचने की होड़

रथयात्रा: जगन्नाथ मंदिर से कोटगेट, महात्मा गांधी मार्ग होते हुए रसिक शिरोमणि पहुंची रथयात्रा

आरएनई, बीकानेर।

एक पखवाड़े तक मंदिर में बंद रहे जगन्नाथजी नवयौवन दर्शन के बाद मंगलवार को विहार पर निकले। धनीनाथ गिरिमठ मंदिर के सामने रथयात्रा में शामिल होने बड़ी तादाद में श्रद्धालु एकत्रित हो गए। यहां कई देर पूजा-अर्चना का दौर चला और इसके साथ ही गाजे-बाजे के बीच जयघोष के साथ ठाकुरजी की मूर्तियों को निज मंदिर से बाहर लाया गया। यहां पहले से तैयार तीन रथों पर जगन्नाथजी, बलभद्रजी और सुभद्राजी को इनमें विराजित करने के साथ ही रथयात्रा शुरू हो गई।
बैंड पर कीर्तन बजने लगे। साथ चलने वाले श्रद्धालु कीर्तन करते नाचते-गाते बढ़ने लगे। सबमें होड़ इस बात की रही कि रथ को खींचने का पुण्य किसे मिल सकता है।
यहां से रवाना हुई रथयात्रा कोटगेट, महात्मा गांधी मार्ग होते हुए रतनबिहारी पार्क के रसिक शिरोमणि मंदिर पहुंची। इस मंदिर मे ठाकुरजी को विश्राम दिया गया। यहां अगले नौ दिन ठाकुरजी का ठहराव होगा। इस दौरान सुबह से शाम तक अलग-अलग भोग, आरती, दर्शन का लाभ भक्तजन ले पाएंगे। कई संत, महात्मा भी रथयात्रा में शामिल हुए।

धार्मिक मान्यता के अनुसार जानिये तीन रथों का महत्व :

भगवान् जगन्नाथ जी का रथ : नंदीघोष

1. रथ का नाम – नंदीघोष रथ
2. कुल काष्ठ खंडो की संख्या – 832
3. कुल चक्के – 16
4. रथ की ऊंचाई – 45 फीट
5. रथ की लंबाई चौड़ाई – 34 फ़ीट 6 इंच
6. रथ के सारथि का नाम – दारुक
7. रथ के रक्षक का नाम – गरुड़
8. रथ में लगे रस्से का नाम –  शंखचूड़ नागुनी
9.पताके का रंग – त्रैलोक्य मोहिनी
10. रथ के घोड़ो के नाम – वराह, गोवर्धन, कृष्णा, गोपीकृष्णा, नृसिंह, राम, नारायण, त्रिविक्रम, हनुमान, रूद्र

बलभद्र जी जी का रथ : तालध्वज

1. रथ का नाम – तालध्वज रथ
2. कुल काष्ठ खंडो की संख्या – 763
3. कुल चक्के – 14
4. रथ की ऊंचाई – 44 फीट
5. रथ की लंबाई चौड़ाई – 33 फ़ीट
6. रथ के सारथि का नाम – मातली
7. रथ के रक्षक का नाम – वासुदेव
8. रथ में लगे रस्से का नाम –  वासुकि नाग
9. पताके का रंग – उन्नानी
10. रथ के घोड़ो के नाम – तीव्र, घोर, दीर्घाश्रम, स्वर्ण नाभ

सुभद्रा जी का रथ  : देवदलन रथ

1. रथ का नाम – देवदलन रथ
2. कुल काष्ठ खंडो की संख्या – 593
3. कुल चक्के – 12
4. रथ की ऊंचाई – 43 फीट
5. रथ की लंबाई चौड़ाई – 31 फ़ीट 6 इंच
6. रथ के सारथि का नाम – अर्जुन
7. रथ के रक्षक नाम – जयदुर्गा
8. रथ में लगे रस्से का नाम –  स्वर्णचूड़ नागुनी
9. पताके का रंग – नदंबिका
10. रथ के घोड़ो के नाम – रुचिका, मोचिका, जीत, अपराजिता

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129