ओपन रंगमंच : अगले दो माह में निमार्ण पूरा करें, कलक्टर ने दिए अधिकारियों को निर्देश

आरएनई,बीकानेर। रंगकर्मियों के लिए खुश खबरी! जल्द ही उन्हें बीकानेर में भी खुला रंगमंच मिलेगा। इसके लिए कवायद तेज हो गई है। रविन्द्र रंगमंच परिसर में निर्माणाधीन रंगमंच का गुरुवार को जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ओपन थियेटर का निर्माण दो माह में पूरा हो जाना चाहिए। ताकि रंग गतिविधियों को और बढ़ावा दिया जा सके।

उन्होंने कहा कि बीकानेर में रंगमंच से जुड़ी गतिविधियां नियमित होती हैं। ऐसे में यह खुला रंगमंच उपयोगी सिद्ध होगा। उन्होंने अगले दो माह में इससे संबंधित समूचा कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने मंच, बैठक, लाइटिंग, डेकोरेशन, सेफ रूम आदि कार्यों का जायजा लिया और निर्माण के दौरान गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के दिए निर्देश।

अंडर ब्रिज निर्माण की जानी प्रगति:
जिला कलेक्टर ने जयपुर रोड़ पर सुदृढ़ीकरण के साथ चल रहे नाला निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि यह कार्य पूर्ण होने से यहां बरसाती जल के भराव की समस्या से निजात मिल जाएगी। मानसून को देखते हुए कार्य की गति और बढ़ाने के निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर ने निर्माणाधीन रानी बाजार रेलवे अंडर ब्रिज की प्रगति जानी। रानी बाजार की और प्रगतिरत नाला निर्माण कार्य का निरीक्षण किया, मरम्मत और सुदृढ़ीकरण कार्य का जायजा लिया। इस दौरान नगर निगम आयुक्त केसर लाल मीना, नगर विकास न्यास सचिव यशपाल आहूजा, अधिशाषी अभियंता वंदना शर्मा, सहायक अभियंता भव्यदीप आदि साथ रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129