तीन सितम्बर को जयपुर में होगा ब्राह्मण महासंगम का आयोजन

आरएनई, बीकानेर। सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आज बीकानेर सर्किट हाउस में ब्राह्मण समाज के सोलह  घटक के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि तीन सितम्बर को जयपुर में ब्राह्मण महासंगम होगा। आने वाले तीन महीने तक प्रदेश में महासभा के पदाधिकारी छोटे-बड़े सम्मेलन गांव-ढाणी स्तर पर कर लोगों को जयपुर महासंगम में आमंत्रित करेंगे।

प्रदेश की सभी विधानसभाओं से समाज बंधुओं को जयपुर बुलाया जाएगा और समाज हित में जो भी निर्णय इस महासंगम में लिये जाएंगे उन्हें समाज के हर तबके तक पहुंचाया जाएगा। प्रदेश के हर बूथ से कम से कम दस ब्राह्मणों को आमन्त्रित किया जाएगा व सभी विधानसभाओं के लिए प्रभारी बनाए जाएंगे। मिश्रा ने बताया कि इस महासंगम में ब्राह्मण अस्मिता को मजबूत करने, समाज को एकजूट करने साथ ही राजनीतिक एवं सामाजिक रूप से समाज की ताकत को बढाना है। 14 प्रतिशत आरक्षण की मांग, परशुराम विश्वविद्यालय की स्थापना, परशुराम जी की 111 फीट प्रतिमा की स्थापना, गुरूकुल की स्थापना, ईडब्ल्यूएस आरक्षण में हो रही विसंगतियों को दूर करना, ब्राह्मण आरक्षण आंदोलन के समय लगाए गए  मुकदमों को वापिस लेना, बालिका छात्रावास की स्थापना सहित अन्य प्रस्ताव इस महासंगम में लिए जाएंगे।

बैठक में गौड़ ब्राह्मण समाज के जिला संरक्षक वाई के योगी, राजस्थान ब्राहमण मंच के प्रदेश अध्यक्ष बनवारी शर्मा, अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण समाज की प्रदेश अध्यक्ष सुनीता गौड़, छःन्याति ब्राह्मण समाज के जिला अध्यक्ष भंवर लाल पारीक, छःन्याति युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गजानंद शर्मा, छःन्याति ब्राह्मण समाज के राजनीतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजीव शर्मा, सनाढ्य ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष किशन पांडे शिव प्रसाद गौड़, बीकानेर प्रधान लालचंद आसोपा, श्रवण पालीवाल, अरुण पाण्डे, शिव चंद तिवाड़ी, डॉक्टर शिव प्रसाद जोशी, देवेंद्र भारद्वाज, किशन जोशी, नरेंद्र नाथ पारीक, सुधीर पारीक, प्रदीप माहेश्वरी, संतोष शर्मा, सुभाष दाधीच, रमेश शर्मा मौजूद  थे।

 

 

 

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129