ससुराल में विवाहिता सहित दो मासूम मिले पानी के हौज में, मां बेटी की मौत, मासूम बेटा बीकानेर रैफर

आरएनई, नागौर(खींवसर)। थाना क्षेत्र कुचेरा के रूपाथल गांव में गुरुवार सुबह एक विवाहिता सहित दो मासूमों के पानी के हौज में डूबे मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मामले में की जानकारी तब आस-पास के पड़ोसियों को मिली तो मौके पर उपस्थित लोगों ने तीनो को बाहर निकाला। परन्तु विवाहिता की मौके पर ही मौत हो गई। वही गम्भीर हालातो में दोनों मासूमों को कुचेरा के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां ढाई वर्षीय बेटी ने दम तोड़ दिया। वहीं पांच माह के मासूम को प्राथमिक उपचार के बाद नागौर व वहाँ से बीकानेर रैफर कर दिया गया।

सूचना पर थानाधिकारी विमला चौधरी मय जाब्ता मौके पर पहुँचकर विवाहिता व ढाई वर्षीय मासूम बेटी के शव को कब्जे में लेकर यहाँ की मोर्चरी में रखवाया। साथ ही घटनाक्रम की जानकारी ली। वही परिजनों की रिपोर्ट पर सुसराल पक्ष पर मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की। थानाधिकारी विमला चौधरी ने बताया कि रूपाथल निवासी सरिता पत्नी सीताराम जाट (30) उसकी ढाई वर्षीय बेटी सिद्धि, पांच महीने के विवांश गुरुवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में पानी के हौज में डूबे मिले। जिन्हें बाहर निकाल कर देखा तो सरिता की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। वहीं ढाई वर्षीय बेटी सिद्धि, पांच महीने के विवांश को ईलाज के लिए कुचेरा के अस्पताल लाया गया। जहां सिद्धि की मौत हो गई। गम्भीर हालात में विवांश को जोधपुर रैफर कर दिया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

पीहर पक्ष ने कराया मामला दर्ज

पुलिस के सूचना पर पहुंचे विवाहिता के पिता सोडा निवासी भेरूराम पुत्र बीजाराम जाट ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी पुत्री सरिता का विवाह करीब 4 वर्ष पहले ग्राम रूपाथल निवासी सीताराम पुत्र प्रेमसुख के साथ हुआ था। शादी के बाद से ही सास, ससुर, उसका जवाई, ननद मारपीट करके दहेज को लेकर परेशान करते थे। 21 जून की शाम को उसकी पुत्री सरिता ने फोन करके बताया कि उसके सास, ससुर, ननद ने दहेज को लेकर मारपीट की। गुरुवार सुबह मेरी बेटी व उसके दोनों मासूम बेटे सन्दिग्ध हालातो में हौज में मिले। पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129