अवैध रॉयल्टी नहीं दी तो ट्रक मालिक के साथ मारपीट, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने में लगाया धरना

आरएनई, कोलायत। कोलायत में अवैध रॉयल्टी का मामला शांत होने का नाम नही ले रहा है। शुक्रवार को अवैध रॉयल्टी नही देने को लेकर रॉयल्टी कार्मिकों द्वारा ट्रक मालिक के साथ मारपीट का आरोप लगाते हुए कोलायत थाने में परिवेदना दी गयी है। साथ ही रालोपा नेता प्रभुदयाल गोदारा के नेतृत्व में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना लगा दिया।


रालोपा नेता प्रभुदयाल गोदारा ने बताया कि अवैध खनन, अवैध रॉयल्टी तथा अवैध रॉयल्टी नाकों के कारण ट्रक मालिक परेशान हो गए हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को श्रीडूंगरगढ़ के गुसांईसर निवासी ओमप्रकाश गोदारा के चार ट्रक कोलायत के खदान से बॉल क्ले लेकर गुजरात जा रहे थे। इस दौरान वासुदेव धर्मकांटा पर गाड़ी की तुलाई के दौरान  धर्मकांटा मालिक द्वारा रॉयल्टी पर्ची मांगी।

इतने में सहजरासर निवासी शिवराज गोदारा ने कहा कि वह रॉयल्टी कार्मिक है और  रॉयल्टी पर्ची के लिए 800 रुपए अतिरिक्त देने होंगे। इसकी जानकारी ट्रक मालिक को मिलने पर वह मौके पर पहुंचे तथा अवैध रॉयल्टी को लेकर दोनों पक्षों  में विवाद बढ़ गया। रॉयल्टी ठेकेदार की अन्य गाड़ियों में ओमप्रकाश सियाग, राजू आदि कार्मिक आए तथा ट्रक मालिक ओमप्रकाश के साथ मारपीट कर 5700 रुपए लेकर मौके से भाग गए। सूचना पर रालोपा नेता प्रभुदयाल गोदारा, कालूराम सियाग मौके पर पहुंचे तथा ट्रक मालिक को कोलायत लेकर आए। इस संबंध में समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हुआ है।

आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर थाने में लगाया धरना
अवैध रॉयल्टी को लेकर ट्रक मालिक के साथ हुई मारपीट के बाद रालोपा नेता ने अपने समर्थकों के साथ कोलायत थाने में धरना दे दिया। उन्होंने कहा कि जब तक नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी, मामले की निष्पक्ष जांच नहीं हो जाती धरना जारी रहेगा। गोदारा ने आरोप लगाते हुए कहा कि रॉयल्टी ठेकेदार विभाग द्वारा तय रॉयल्टी के अतिरिक्त राजस्थान की गाड़ियों से 800 तथा अन्य प्रान्त की गाड़ियों से 1360 रुपए वसूलते हैं । इसका असर सीधा आमजन की जेब पर भी पड़ रहा है। इस दौरान धरने में कालूराम सियाग, जेठाराम जाट, गोपीराम जाट अक्कासर सहित बड़ी संख्या में गोदारा समर्थक मौजूद थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129