वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा अतिरिक्त मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने बीमारियों के रोकथाम एवं नियंत्रण के दिए दिशा-निर्देश


आरएनई, स्टेट ब्यूरो अतिरिक्त मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शुभ्रा सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेशभर में मौसमी बीमारियों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए। वीसी में सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी शामिल हुए।

अतिरिक्त मुख्य सचिव ने जुलाई माह को एन्टी डेंगू माह के रूप में मनाये जाने के निर्देश प्रदान दिए। उन्होंने बताया कि इस एन्टी डेंगू माह के अन्तर्गत जुलाई माह में “मेरा स्वास्थ्य मेरी जिम्मेदारी अभियान” चलाया जाकर सभी जिलों एएनएम, आशा सहयोगिनियों की टीमें बनाकर घर-घर सर्वे किया जाएगा। साथ ही उन्होंने मच्छरों की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु एन्टीलार्वल एन्टीएडस्ट एवं सोर्स रिडेक्शन गतिविधियां आयोजित करने के भी निर्देश दिये।

शुभ्रा सिंह ने मच्छर जनित रोग से ग्रसित रोगियों को मच्छर प्रूफ वार्ड में भर्ती करने एवं समस्त राजकीय चिकित्सालयों मे आवश्यक लॉजिस्टिक की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने डेंगू व मलेरिया के हाई रिस्क जिलों यथा अलवर, दौसा, हनुमानगढ़, बाड़मेर, जैसलमेर व उदयपुर जिलों में मॉनिटरिंग व पर्यवेक्षण हेतु राज्य स्तर से टीमें भिजवाने के निर्देश प्रदान किए।

वीडियो कांफ्रेंसिंग में निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. रवि प्रकाश माथुर, एसएनओ आईडीएसपी डॉ. प्रवीण असवाल, एसएनओ राष्ट्रीय वेक्टर बोर्न जनित डिजीज कार्यक्रम डॉ. निर्मला शर्मा सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129