बी.डी.कल्ला खफा, एमएलए कोटे से 5.81 करोड़ के 59 काम डिजायर किए, 14 की ही वित्तीय स्वीकृति

अधिकारियों की क्लास लेकर कहा-प्राथमिकता से जारी करें बाकी स्वीकृतियां
आरएनई, बीकानेर।
शिक्षा मंत्री और बीकानेर पश्चिम के विधायक डॉ.बी.डी.कल्ला चाहते हैं कि एमएलए कोटे का पैसा चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले उपयोग हो जाए। इसके लिए इस वर्ष यानी 2023-24 में उन्होंने 5 करोड़ 81 लाख 50 हजार के काम की डिजायर दे दी। इस पैसे से 59 काम होने हैं। जमीनी हकीकत यह है कि अब तक इनमें से 14 की ही वित्तीय स्वीकृतियां जारी हुई हैं। ऐसे में समय रहते स्वीकृति नहीं मिली तो ये सभी काम चुनाव आचार संहिता में अटक सकते हैं।
इसी लिहाज से बुधवार को कल्ला ने विद्युत निगम के विश्राम गृह में अधिकारियों की अलग से मीटिंग ली।

इसमें खासतौर पर अपने कोटे के कामों का रिव्यू किया। इसमें सामने आया कि कल्ला ने इस वर्ष में 59 काम मंजूर किए। इनमें से 14 की वित्तीय और 24 की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की। मतलब यह कि अभी 21 काम तो प्रक्रिया में ही अटके हैं। जो 24 प्रशासनिक रूप से स्वीकृत हुए हैं उनमें भी वित्तीय स्वीकृति की प्रक्रिया बाकी है।


कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल सहित नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, यूआईटी के प्रमुख अधिकारियों के साथ हुई इस मीटिंग में कल्ला ने कहा, किसी भी कार्य की स्वीकृति बेवजह लंबित नहीं रहे। नगर निगम अथवा नगर विकास न्यास द्वारा संबंधित कार्यों से जुड़ी आवश्यक रिपोर्ट्स समय पर उपलब्ध करवाई जाएं। वहीं टेंडर प्रक्रिया, कार्यादेश और कार्य प्रारंभ करें की प्रक्रिया भी प्राथमिकता से की जाए, जिससे स्थानीय लोगों को इन कार्यों का लाभ मिल सके। उन्होंने नगर विकास न्यास, नगर निगम, सार्वजनिक निर्माण विभाग तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा करवाई जा रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा भी की और इनमें गति लाने के निर्देश दिए।


बैठक में जिला कलेक्टर कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल, अतिरिक्त कलेक्टर ओम प्रकाश, नगर निगम आयुक्त केसर लाल मीणा, नगर विकास न्यास सचिव यशपाल आहूजा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता मुकेश गुप्ता, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मोहम्मद अबरार पंवार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129