बीकेईएसएल के सीईओ जयंत चौधरी ने जारी की एडवाइजरी: ऐसे बच सकते हैं बिजली संबंधी दुर्घटनाओं से

आरएनई बीकानेर। मानसून के दौर में बाकी परेशानियों के साथ एक खतरा होता है बिजली के करंट का। बीकानेर में बिजली आपूर्ति से जुड़ी कंपनी बीकेईएसएल का कहना है, हालांकि लाइनों के रख-रखाव सहित सभी पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं इसके बावजूद लोग अपने घरों में भी सावधानी बरतें। कंपनी ने इसके लिए बाकायदा एडवाइजरी भी जारी की है।
इस एडवाइजरी के मुताबिक, बचाव के लिए कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखें तो हम बिजली का सुरक्षित उपभोग कर सकते हैं।


इसलिए लगते हैं करंट के झटके:
बारिश में दीवारों पर सीलन, नमी व जलजमाव से करंट लगने का खतरा भी बढ़ जाता है। बिजली के खंभे के पास या हाईटेंशन तार के नजदीक रहने वालों के लिए ही नहीं, बल्कि घर में भी जरा सी लापरवाही से आपको करंट का झटका लग सकता है। यह इतना घातक हो सकता है कि इससे कुछ ही समय में इंसान काल के गाल में समा सकता है। हादसों को रोकने के लिए सतर्कता बरतनी जरूरी है। बीकेईएसएल के सीओओ जयंत राय चौधरी ने उपभोक्ताओं को अनहोनी से बचाव के लिए कुछ विशेष एहतियात बरतने के सुझाव दिए हैं।

क्या करें, क्या ना करें  ;

– मीटर से घर तक आने वाली केबिल को जांचते रहें।
– पोल या स्टे वायर से पशु को न बांधे, न उसे छुएं।
– अपने मकानों की विद्युत लाइनों से पर्याप्त मानक दूरी रखें, लाइनों के नीचे पेड़ भी नहीं लगाएं
– बिजली लाइन के पास कपड़े सुखाने के लिए लोहे के तार न बांधें।
– आईएसआई मार्क वाले तार व अन्य विद्युत उत्पादों का ही घरों व संस्थानों में उपयोग करें
– आग लगने की दशा में तुरंत मैन स्विच द्वारा बिजली आपूर्ति बंद कर दें।
– करंट से लगी आग में पानी बिल्कुल न डालें।
– बिजली का हर काम प्रशिक्षित कर्मचारी से ही कराएं।
– यदि कोई बिजली के संपर्क में आ जाए तो उसे बिल्कुल स्पर्श न करें, उसे सूखी लकड़ी से ही
छुड़ाएं।
– नंगे पैर बिल्कुल भी बिजली के उपकरणों का इस्तेमाल न करें।
– अपने घरों में अर्थिंग करवाएं, इससे घर में सीलन भरी दीवारों से करंट उतरने की समस्या नहीं रहेगी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129