फर्स्ट एड प्रशिक्षण, टीबी रोगियों को पोषण किट देने के विचार के साथ रेडक्रॉस सोसायटी राजस्थान की कार्यशाला संपन्न

आरएनई,बीकानेर। इण्डियन रेडक्रॉस सोसायटी, राजस्थान के तत्वावधान में बीकानेर ब्रांच द्वारा दो दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला आज संपन्न हुई समापन समारोह के मुख्य अतिथि राज्य शाखा के चेयरमैन राजेश कृष्ण बिरला थे। समापन समारोह की अध्यक्षता वाइस चेयरमैन विजय खत्री ने की।


इस अवसर पर मुख्य अतिथि बिरला ने कहा कि अभी राजस्थान में मात्र 15 जिले ही फर्स्ट एड प्रशिक्षण के लिए सक्षम है। आगामी दिनों में शेष रहे जिलो में भी फर्स्ट एड प्रशिक्षण प्रारंभ करना होगा। बिरला ने कहा कि राज्य शाखा एवं जिला शाखाओं को टीबी रोगियों को पोषण किट देने का कार्यक्रम शुरू करना चाहिए।


समारोह की अध्यक्षता करते हुए खत्री ने कहा कि दो दिवसीय कार्यशाला में जो सुझाव एवं विचार प्राप्त हुए हैं उन पर राज्य स्तर पर विचार किया जाएगा। ऐसे सुझावों को संकलित कर राज्यपाल के समक्ष रखा जाएगा।
समापन समारोह में बोलते हुए इण्डियन रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा के चेयरमैन राजेन्द्र जोशी ने कहा की रेडक्रॉस के इतिहास में पहली बार राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है  रेडक्रॉस को मजबूती देने के लिए जिला संघों के साथ मिलकर जो विमर्श किया गया है उसकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर राजस्थान इकाई को भेजी जाएगी।


समापन समारोह में विचार व्यक्त करते हुए जिला उपाध्यक्ष डॉ तनवीर मालावत कहा कि फस्ट एड को व्यवहारिक बनाने के लिए प्रशिक्षण को गुणात्मक बनाना होगा। इस सत्र का संचालन राज्य ईकाई के कोषाध्यक्ष रमेश मूंदड़ा ने किया।
समापन सत्र से पूर्व दूसरे दिन का पहला सत्र प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण से संबंधित रहा, इस सत्र में संदर्भ व्यक्ति एवं राज्य प्रभारी डॉ. नीलम जैन ने विस्तार से प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण की समस्याएं और समाधान विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। दूसरे दिन के दूसरे सत्र में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान कार्यक्रम में निक्ष्यमित्र बनाने का कार्यक्रम विषय पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. सी. एस. मोदी ने टीबी मुक्त अभियान के संदर्भ में कहा कि समाज की भागीदारी इस अभियान में अत्यंत आवश्यक है । उन्होंने कहा कि पूरे भारतवर्ष में रेडक्रॉस सोसाइटी के साथ एक एमओयू किया गया है जिसके माध्यम से निक्ष्यमित्र बनाए जाएंगे तथा जरूरतमंद लोगों को पोषण किट दिया जाता है। इस अवसर पर बाइस ईकाईयों के साथ कोटा रेडक्रॉस से जगदीश जिंदल, राजेन्द्र जैन एवं महेंद्र शर्मा ने भी चर्चा में भाग लिया। इस सत्र का संचालन राजेन्द्र जोशी ने किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129