गंगाशहर में हुआ हास्य एवं संगीतमय नाट्य प्रस्तुति खबसूरत बहू का मंचन

आरएनई, बीकानेर। कल्पना संगीत एवं थियेटर संस्थान एवं विरासत संवर्धन संस्थान, बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में नाग बोडस द्वारा लिखित एवं विपिन पुरोहित निर्देशन में हास्य एवं संगीतमय नाट्य प्रस्तुति खबसूरत बहू का मंचन टी एम ऑडिटोरियम, गंगाशहर में हुआ।

नाटक में पारिवारिक स्थितियों का चित्रण किया गया। नाटक में गाँव की एक बाल विधवा चाची के स्त्री पुरूष सम्बन्ध व परिस्थितियों द्वारा उसकी यौन भावनाओं को जबरन दबाए जाने से पैदा स्थितियों को उजागर किया गया। उसका पारिवारिक मोह, खूबसूरती को लेकर उसका पूर्वाग्रह एवं नपुसंकता के रूप में एक बैल का होना दिखाया गया।

इन सब के बीच गाँव के युवकों के खिलन्दड़ व्यवहार से उत्पन्न हुई मनोरंजक स्थितियाँ ने दर्शकों को ठहाके लगाने पर मजबूर कर दिया। नाटक में ग्रामीण परिवेश के आधार पर ग्रामीण संस्कृति पर हावी हो रहे शहरी फूहड़पन, नकलीपन एवं पुराने जमाने से चली आ रही कुरीतियों का चित्रण किया गया। कलाकारों के स्वाभाविका प्रदर्शन को दर्शकों ने जमकर सराहा।

प्रदर्शन प्रभारी सुनीलम ने बताया कि मंच पर रंगकर्मी भरतसिंह राजपुरोहित, गीतिका, अंशुभारती शर्मा, वर्षा बजाज, प्रियंका आर्य, संजीव पुरोहित, मुकेश, सुरेश बिस्सा, मास्टर भुवेश, विपिन पुरोहित, सोनू, प्रियांशु सोनी, आमिर हुसैन, प्रतीक प्रजापत, सुमित सिंह, केशव शर्मा, दिवाकर खत्री ने अपनी प्रभावी भूमिका दिखाई। सेट व प्रोपर्टी डिजाईन डॉ मोना सरदार डूडी, प्रकाश परिकल्पना, विजय सिंह राठौड़, मंच व्यवस्था हेमंत की रही। तबले पर किशन बिस्सा, बांसुरी पर मनमोहन जोशी, मेकअप शिवजी, कॉस्ट्यूम प्रभारी प्रियंका, मंच व्यवस्था भोजराज मारू, प्रदर्शन प्रभारी आशकरण गहलोत थे। कोरस गायन में नन्दिनी अग्रवाल, प्राची राजपुरोहित, भूमि अग्रवाल, सुनील व्यास ने संगत निभाई। विशेष सहयोग श्री टी एम लालाणी जी, विरासत संस्थान के श्री संपत दूगड़ व सोहनलाल चोधरी का रहा। संचालन मोनिका गौड़ ने किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129