जानिये कब आएंगे, क्या करेंगे नरेन्द्र मोदी: 24300 करोड़ के वे लोकार्पण-शिलान्यास जो बीकानेर में प्रधानमंत्री करेंगे

आरएनई, बीकानेर।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिन में चार राज्यों के दौरे पर हैं। सात-आठ जुलाई के दौरे में आज यानी सात जुलाई को छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश की यात्रा पर हैं। वे 8 जुलाई को तेलंगाना और राजस्थान का दौरा करेंगे। चार राज्यों की यात्रा के दौरान कुल मिलाकर लगभग 50 हजार करोड़ रुपये की विभिन्‍न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसी में शामिल राजस्थान दौरे में बीकानेर की यात्रा होगी। यहां वे 24,300 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।


वे दोपहर लगभग तीन बजे नाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से हैलिकॉप्टर के जरिये नौरंगदेसर स्थित समारोह स्थल जाएंगे। इस समारोह स्थल पर दो कार्यक्रम होंगे। पहला विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण और दूसरा जनसभा। जानिये बीकानेर में प्रधानमंत्री कौनसे लोकार्पण-शिलान्यास करने वाले हैं।।

इनका महत्व क्या है:- अमृतसर-जामनगर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे, इकोनोमिक कॉरिडोर:
प्रधानमंत्री अमृतसर-जामनगर आर्थिक गलियारे के छह लेन वाले ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे खंड का लोकार्पण करेंगे। राजस्थान में इस गलियारे की लंबाई 500 किमी से अधिक है, जो हनुमानगढ़ जिले के जाखड़ावाली गांव से जालोर जिले के खेतलावास गांव तक फैली हुई है। इसे लगभग 11,125 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किया गया है। इस एक्सप्रेस-वे से यात्रा के समय में काफी कमी आएगी और प्रमुख शहरों एवं औद्योगिक गलियारों के बीच परिवहन सुविधा में सुधार होगा। एक्सप्रेसवे न केवल वस्‍तुओं के निर्बाध परिवहन की सुविधा प्रदान करेगा, बल्कि इससे पर्यटन और आर्थिक विकास को भी प्रोत्‍साहन मिलेगा।


ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर:
लगभग 10,950 करोड़ रुपये की लागत से हरित ऊर्जा गलियारे के लिए निर्मित अंतर-राज्य ट्रांसमिशन लाइन के पहले चरण का लोकार्पण करेंगे। यह ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर लगभग 6 गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा को एकीकृत करेगा और पश्चिमी क्षेत्र में ताप विद्युत उत्पादन और उत्तरी क्षेत्र में जल विद्युत उत्पादन के साथ नवीकरणीय ऊर्जा के ग्रिड संतुलन में मदद करेगा। इससे उत्तरी क्षेत्र और पश्चिमी क्षेत्र के बीच ट्रांसमिशन क्षमता मजबूत होगी।


बीकानेर-भिवाड़ी ट्रांसमिशन लाइन:
बीकानेर-भिवाड़ी ट्रांसमिशन लाइन का भी लोकार्पण करेंगे। लगभग 1,340 करोड़ रुपये की लागत से पावर ग्रिड द्वारा विकसित की जाने वाली बीकानेर-भिवाड़ी ट्रांसमिशन लाइन राजस्थान में 8.1 गीगावॉट सौर ऊर्जा के उपयोग में मदद करेगी।
30 बैड का ईएसआईसी हॉस्पिटल:
बीकानेर में 30 बिस्तरों वाले नए कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) अस्पताल का लोकार्पण करेंगे। इस अस्पताल में 100 बिस्तरों तक के विस्‍तार की क्षमता होगी। यह अस्पताल एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सुविधा केन्‍द्र के रूप में काम करेगा।


बीकानेर रेलवे स्टेशन:
बीकानेर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे। लगभग 450 करोड़ रुपये की लागत के विकास कार्य इसमें होंगे। रेलवे स्टेशन के हैरिटेज रूप को विकसित किया जाएगा। सभी प्लेटफार्म का नवीनीकरण होगा।

चूरू-रतनगढ़ रेलखंड दोहरीकरण:
43 किलोमीटर लंबी चूरू-रतनगढ़ रेलखंड के दोहरीकरण की आधारशिला रखेंगे। इस रेल लाइन के दोहरीकरण से रेल परिवहन सुविधा का विस्‍तार होगा तथा बीकानेर क्षेत्र से देश के शेष हिस्सों तक जिप्सम, चूना पत्थर, खाद्यान्न व उर्वरक उत्पादों के परिवहन में आसानी होगी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129