500 रेलवे स्टेशन संवरेंगे, प्रधानमंत्री नींव रखेंगे : बीकानेर के लालगढ़, नोखा, देशनोक सहित मण्डल के 10 स्टेशन शामिल

6 अगस्त को लालगढ़ स्टेशन पर कार्यक्रम में सांसद-विधायक शामिल होंगे,  प्रधानमंत्री वर्चुअल करेंगे शिलान्यास

ये काम होंगे : लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर 18.70 करोड़ रुपए की लागत से लिफ्ट, ओवर ब्रिज के  काम होंगे, बाकी स्टेशन पर भी कमोबेश ये ही कम होंगे

आरएनई, बीकानेर।
उत्तर पश्चिमी रेलवे बीकानेर मंडल के दस स्टेशनों की तस्वीर आने वाले दिनों बदल जाएगी। इन स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं का विस्तार किया जा रही है। इसके लिए अमृत भारत योजना के तहत 6 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देशभर के 500 स्टेशनों पर होने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे। इसमें बीकानेर मंडल के 10 स्टेशन शामिल है। योजना के तहत तो बीकानेर मंडल के 15 स्टेशन प्रस्तावित है। लेकिन पहले चरण अभी दस स्टेशनों को लिया गया है। जहां पर ब्रिज निर्माण, लिफ्ट, स्टेशनों के आधारभूत ढांचे का विस्तार सहित कई कार्य होने है। गौरतलब है कि बीकानेर स्टेशन की कायापलट के लिए 400 करोड़ की कार्य योजना की सौगात पीएम मोदी ने बीते दिनों नोरंगदेसर दौरे के दौरान दी थी।


यह स्टेशन शामिल
अमृत भारत योजना में बीकानेर मंडल के लालगढ़, हनुानगढ़, सूरतगढ़, श्रीगंगानगर, हिसार, भिवानी, सिरसा, चूरू,रतनगढ़, सादुलपुर स्टेशनों पर विकास कार्यों का शिलान्यास पीएम मोदी ऑन लाइन करेंगे।


इतना बजट होगा खर्च
स्टेशनों पर प्र्रस्तावित विकास कार्यों के लिए 264.05 करोड़ रुपए की कार्य योजना तैयार की है। इस राशि से मंडल के 15 स्टेशनों पर विकास कराए जाने प्रस्तावित है। इसमें 10 स्टेशनों के लिए वर्तमान में शिलान्यास होने जा रहा है।


  कितना बजट…
लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर 18.70 करोड़ रुपए की लागत से अपग्रेडेशन का कार्य होगा। स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए लिफ्ट, ओवर ब्रिज, टेलिकॉम से संबंधित कार्य होंगे। इसी तरह हिसार में 24.40 करोड रुपए से विकास कार्य कराएंगे। श्रीगंगानगर में 20.61 करोड़, सूरतगढ़ में 20.26 करोड़, हनुमानगढ़19.09, भिवानी 16.54,सिरसा 16.92, चूरू19.69 सादुलपुर 18.70, रतनगढ़17.96 करोड़ रुपए की लागत से विकास कार्य होंगे।


लालगढ़ स्टेशन पर होगा समारोह
उत्तर पश्चिमी रेलवे बीकानेर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के अनुसार बीकानेर मंडल के लालगढ स्टेशन पर समारोह होगा। इसमें केन्द्रीय मंत्री, विधायक सहित रेलवे के अधिकारी मौजूद रहेंगे। इसी अन्य स्टेशनों पर भी विधायक, सांसद, जनप्रतिनिधि और रेलवे के अधिकारी मौजूद रहेंगे। रेलवे सभी दस स्टेशनों पर नोडल अधिकारी नियुक्त किए है।

जोधपुर के 15 स्टेशन शामिल
अमृत भारत योजना में जोधपुर मंडल के 15 स्टेशन शामिल है। इसमें बीकानेर जिले के देशनोक और नोखा स्टेशन का चयन किया गया है। जहां पर विकास कार्य होने है। उत्त्तर पश्चिमी रेलवे जोधपुर के जन सम्पर्क अधिकार पुरुषोतम पोरवाल ने बताया कि 272 करोड़ रुपए की कार्य योजना है। इसमें जोधपुर के 15 स्टेशनों का कायापलट होगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129