ऊर्जामंत्री भाटी ने आचार संहिता से पहले शिलान्यास-लोकार्पण की झड़ी लगाई

  • बरसिंहसर व दियातरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन की रखी आधारशिला
  • महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में पांच नए कक्षा-कक्ष को का शिलान्यास
  • श्याम कृष्ण गौशाला के लिए विधायक निधि से 25 लाख रूपये के विकास कार्यों का लोकार्पण

आरएनई, बीकानेर-कोलायत। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कोलायत विधानसभा क्षेत्र के तीन गांवों में स्वास्थ्य सेवाओं में इजाफा करते हुए नवीन भवनों का शिलान्यास किया। महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में कक्षा-कक्षों का शिलान्यास किया। बरसिंहसर आज 6 करोड़ 50 लाख रूपये के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास किया।

ऊर्जा मंत्री भाटी ने रविवार को बरसिंगसर और दियातरा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा कोडमदेसर में उप स्वास्थ्य केंद्र के नवीन भवन का शिलान्यास किया। साथ ही बरसिंहसर में महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में पांच नए कक्षा-कक्ष को का शिलान्यास किया।

इस अवसर पर बरसिंहसर में आयोजित कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री भाटी ने कहा कि पिछले पौने पांच साल में विधानसभा क्षेत्र कोलायत में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार पर करोड़ों रुपए लागत के काम हुए हैं। उन्होंने कहा कि बीकानेर का दूसरा ट्रॉमा सेंटर कोलायत मुख्यालय पर शुरू हुआ है। कोलायत में उप जिला हॉस्पिटल के भवन के लिए 32 करोड़ 50 लाख रूपये की राशि स्वीकृत हो चुकी है। इसका भवन भी शीघ्र बनेगा। इसके अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गौडू,हदां, दियातरा, बरसिंहसर व गड़ियाला को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमौन्नत किया गया है। उन्होंने कहा कि बरसिंगसर व दियातरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन निर्माण पर 536-536 लाख रूपये खर्च होंगे और कोडमदेसर उप स्वास्थ्य केन्द्र के नये भवन पर लगभग 40 लाख रूपये व्यय होगा। दोनों सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का निर्माण एक साल में जबकि उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन का निर्माण 6 माह में हो जायेगा। उन्होंने एन आर एच एम के अभियंता को निर्देश दिए की उक्त भवनों का निर्माण पूरी गुणवत्ता के साथ करवाया जाए। संबंधित अधिकारी निर्माण कार्य की क्वालिटी की समय-समय पर जांच करते रहे।

उन्होंने बताया कि बरसिंहसर की महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में समग्र शिक्षा पी ए बी योजना के तहत 10 लाख रूपये की लागत से 1 कक्षा-कक्ष और डी एम एफ टी मद से स्वीकृत 50 लाख रूपये की लागत से 4 कक्षा-कक्षों का निर्माण करवाया जा रहा है।

ऊर्जामंत्री ने बरसिंहसर की श्री श्याम कृष्ण गौशाला के विकास के लिए विधायक निधि कोष से स्वीकृत 25 लाख रूपये के विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया।


दियातरा में हुआ स्वागत :

ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी के दियतारा पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका स्वागत और अभिनंदन किया। ग्रामीणों ने कहा कि ऊर्जा मंत्री के नेतृत्व में इस गांव में विकास के अभूतपूर्व कार्य हुए हैं। यहां ऊर्जा मंत्री ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कर्मोन्नत होने की ग्रामीणों को बधाई दी और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनने से रोगियों निशुल्क दवाओं और विभिन्न जांच की सुविधा बढेगी। उन्होंने इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन का शिलान्यास किया और बताया कि इसके निर्माण पर 536 लाख रूपये खर्च होंगे।

इस अवसर पर जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल, भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष रामनिवास गोदारा, देशनोक नगर पालिका के अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंधड़ा, पूर्व सरपंच झंवर लाल सेठिया, जिला परिषद सदस्य मदन मेघवाल, जिला परिषद सदस्य मोहन दान उज्जवल,खेमाराम मेघवाल, शिवलाल गोदारा, बिशनाराम सियाग, कोलायत के विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष हरि सिंह सांखला, मुखराम धतरवाल, जगदीश कस्वां,बज्जू सरपंच कप्तान मोहनलाल गोदारा, ओमप्रकाश सेन, डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता बी आर के रंजन,सरपंच मूलाराम गोदारा, पंचायत समिति सदस्य बजरंग चालिया,एन आर एच एम के अधिशासी अभियंता जेपी अरोड़ा, सहायक अभियंता सुनील गोयल सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129