नोखागाँव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का हुआ शिलान्यास, भूमि पूजन किया गया

आरएनई, नोखा। ग्राम पंचायत नोखागाँव में आज राजस्थान सरकार द्वारा बजट घोषणा 2023-24 में नोखागाँव उपस्वास्थ्य केंद्र को क्रमोन्नत कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में करने पर भवन निर्माण का शिलान्यास नोखा ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ कैलाश गहलोत नोखा विकास अधिकारी राजेश व्यास जिला अस्पताल नोखा प्रभारी डॉ सुनील बोथरा भूमि दानदाता रामेश्वर बिश्नोई नोखागाँव सरपंच पुरखाराम देपन पूर्व सरपंच चौधरी भींयाराम गोदारा द्वारा किया गया।।

सामाजिक कार्यकर्ता मुरली गोदारा ने बताया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्वीकृत होने के बाद नोखागाँव में सरकारी भूमि नही होने जमीन की कमी महसूस हुई ओर दूसरी बड़ी बात गांव मास्टर प्लान में आने की वजह से जमीन के भाव भी आसमान को छूने जैसी बात।

गांव में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं को देखते हुए एक परिवार जो समाजसेवा के रूप में आगे आकर ग्रहणी धूड़ी देवी बिश्नोई उनके पुत्र किसान रामेश्वर लाल एवं रामरतन बिश्नोई (BSF) ने भामाशाह बनकर अपनी निजी भूमि में से 50 लाख रुपये की सवा बीघा (1.25) भूमि दान स्वरूप भेंट की।

गोदारा ने बताया कि शिलान्यास समारोह में पधारे हुए बीसीएमएचओ डॉ. कैलाश गहलोत का साफा व माला पहनाकर रामलाल बिश्नोई, जिला अस्पताल प्रभारी डॉ सुनील बोथरा का सरपंच पुरखा राम देपन व विकास अधिकारी राजेश व्यास का उपसरपंच शिवप्रकाश पंचारिया ने स्वागत सम्मान किया।

भामाशाह परिवार का स्वागत सम्मान धूड़ी देवी बिश्नोई का शॉल एवं माला एएनएम संगीता सूरा एवं प्रिंसिपल डॉ. सुशीला बारूपाल व रामेश्वर बिश्नोई का साफा माला पहनाकर बीसीएमएचओ कैलाश गहलोत ने मान-सम्मान किया।

बीसीएमएचओ गहलोत ने सम्बोधन में कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधा को देखते हुए ग्रामीण जन के लिए इस पीएचसी से बेहद फायदा ओर साथ ही विभाग के लिए भी बहुत ठीक है। विकास अधिकारी ने भामाशाह परिवार का आभार जताया। सरपंच पुरखाराम देपन ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत किसान नेता पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी एवं विभाग का आभार व्यक्त किया कि जिन्होंने गांव में पीएचसी की घोषणा की ओर आज शिलान्यास हो रहा।

इस अवसर पर ग्राम सेवा सहकारी अध्यक्ष रिछपाल सिंह राठौड़, ग्राम सेवक गोविंद राम भादू, बालूराम सियाग, चंपाराम सियाग, जगदीश बिश्नोई, चंपालाल पंचारिया, शंकरगिरी स्वामी, गिरधारी सिंह बालेचा, हड़मानराम सियाग, जगदीश सियाग, गणेश मेघवाल, पप्पूराम कूकना, रामलाल भाम्भू, रामूराम गोदारा, भंवरलाल सियाग सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।

ये पद हुए स्वीकृत :

चिकित्साधिकारी 01, नर्स श्रेणी द्वितीय 02, महिला स्वास्थ्य दर्शिका 0,1 महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता 01, फार्मासिस्ट 01, लैब टेक्नीशियन 01, वार्ड बॉय 02, सफाई कर्मचारी 01, मशीन विद मैन 01

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन का निर्माण 1 करोड़ 20 लाख रुपये (120.00 लाख) लागत से होगा

ये मिलेगी सुविधाएं :

मेडिकल ऑफिसर 2 रूम, ड्रेसिंग इंजेक्शन 1 रूम, स्पेशलिस्ट 1 रूम, मैल टॉयलेट 1, फीमेल टॉयलेट 1, डिस्पेंसरी 1, रूम स्टोर 1, रूम वेटिंग हॉल 1, लेबर रूम-टॉयलेट सहित 1,  बेबी केयर रूमाल बड़ा वार्ड 4 बैड का, पैथ लैब 1 रूम,  टॉयलेट व पीने का पानी 1 रूम

मेडिकल ऑफिसर के रहने के लिए बनेगें क्वार्टर :

जिनमें बेडरूम 2, ड्राविंग रूम 1, किचन 1, टॉयलेट 2, डाइनिंग रूम 1,

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129