ब्रीफ न्यूज : अल्पसंख्यक समुदाय से 31 मई तक कारोबार व शिक्षा ऋण के लिए आवेदन आमन्त्रित

बीकानेर, 8 मई। राजस्थान अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के जरूरतमंद व्यक्तियों से वर्ष 2023-24 के लिए कारोबार एवं शिक्षा ऋण के लिए 31 मई तक आवेदन आमंत्रित किए गये हैं। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी शहजाद अहमद ने बताया कि इच्छुक आवेदनकर्ता कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त कर वांछित दस्तावेजों सहित पूर्ण आवेदन पत्र भरकर कार्यालय हाजा में जमा करवा सकते हैं। इस संबंध में नियम एवं शर्ते की जानकारी हेतु विभागीय https://minority.rajasthan.gov.in का अवलोकन कर सकते हैं तथा अधिक जानकारी हेतु किसी भी कार्यदिवस में सम्पर्क कर सकते हैं

छ: मेडिकल स्टोर्स के लइसेंस ससपेंड : अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक द्वारा जांच के दौरान विभिन्न अनियमितताएं पाए जाने पर 6 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलम्बित किए गए हैं।
अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक देवेंद्र कुमार ने बताया कि मेडिकल कॉलेज रोड स्थित अरिहन्त फार्मा का अनुज्ञापत्र 10 से 11 मई (2 दिन) के लिए, गांधी चौक नोखा स्थित सारस्वत मेडिकोज जनरल स्टोर का अनुज्ञापत्र 10 से 14 मई (5 दिन) तक के लिए, शास्त्री नगर स्थित गायत्री मेडिकल एंड जनरल स्टोर, कोटगेट के अंदर श्री देहली मेडिकल एंड जनरल स्टोर, दुलचासर (श्रीडूंगरगढ़) स्थित श्री नामदेव मेडिकल एंड जनरल स्टोर तथा सेरूणा (श्रीडूंगरगढ़) स्थित श्री केसरी नंदन मेडिकल एंड जनरल स्टोर का अनुज्ञापत्र 10 से 16 मई (7 दिन) के लिए निलंबित कर दिया गया हैं।

मंगलवार को विभिन्न स्थानों पर आयोजित होंगे महंगाई राहत कैंप : बीकानेर, 8 मई। महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत मंगलवार को बीकानेर नगरीय क्षेत्र के वार्ड नंबर 74, 78 तथा 20 और 21 में शिविर होंगे। वार्ड 74 का शिविर जस्सोलाई स्थित बेसिक कॉलेज, वार्ड 78 का शिविर कसाईयो की बारी स्थित मदरसा चिश्तियान्, वार्ड 20 का शिविर गजनेर रोड स्थित जाट धर्मशाला तथा वार्ड 21 का सर्वोदय बस्ती, बंगला नगर स्थित विलियंट पब्लिक स्कूल में शिविर आयोजित होंगे। इनके अलावा शहरी क्षेत्र में 27 स्थानों पर स्थाई महंगाई राहत कैंप 30 जून तक आयोजित होंगे।
इसी श्रंखला में नगर पालिका श्रीडूंगरगढ़ के वार्ड नं. 9 व 10 स्थित करणी भवन, खाजूवाला के वार्ड 6 स्थित व्यापार मंडल, देशनोक के वार्ड 6 स्थित नगर पालिका कार्यालय तथा नोखा के वार्ड 6 कानपुरा बस्ती स्थित तेजाजी का मंदिर में शिविर होंगे।
इसी प्रकार प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत बीकानेर के पलाना एवं रायसर में, लूणकरणसर के चकजोड़ एवं बालादेसर में, श्रीडूंगरगढ़ के कल्याणसर नया में, कोलायत के बीठनोक एवं गोविंदसर, नोखा के अणखीसर, रासीसर एवं कुचोर अगूणी में, बज्जू के गोकुल, पूगल के अमरपुरा, छत्तरगढ़ के राजासर भाटीयान, खाजूवाला के 2 केडब्ल्यूएम में शिविर होंगे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129