राजवी के नाम से छपा-मुगलों के आगे घुटने टेकने वाले परिवार पर पार्टी मेहरबान क्यों?

  • आज राजवी की ओर से आया खंडन-किसी अखबार या न्यूज चैनल को कोई वक्तव्य नहीं दिया था
  • विद्याधरनगर से विधायक है नरपतसिंह राजवी, उनका टिकट काटकर सांसद दीयाकुमारी को दिया गया है

Rajasthan Assembly Election 2023 : आरएनई, स्टेट ब्यूरो।

भाजपा में 41 टिकटों की पहली सूची के बाद जहां असंतोष का उबाल बढ़ रहा है वहीं इसे रोकने के प्रयास भी तेज हो गए हैं। मंत्री कैलाश चौधरी की अगुवाई में बनी डेमेज कंट्रोल कमेटी अलग-अलग नेताओं को असंतुष्टों से मिलने की जिम्मेवारी सौंप रही है। इसी कड़ी में भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधायक नरपतसिंह राजवी से मिलने उनके घर प्रदेश प्रभारी अरूणसिंह पहुंचे। राजवी विद्याधरनगर से विधायक है और भाजपा ने वहां से उनका टिकट काटकर दीयाकुमारी को दिया है। ऐसे में प्रदेशभर में यह टिकट कटने पर हैरानी जताई गई। वजह, यहां भाजपा ने लगातार तीन चुनाव से जीत रहे विधायक का ही नहीं वरन उन भैरोंसिंह शेखावत के दामाद का टिकट काटा जिनका जन्मशताब्दी समारोह पार्टी इसी महीने मना रही है।

आग में घी का काम किया इस बयान ने :

नरपतसिंह राजवी की सीट पर दीयाकुमारी को टिकट देने की घोषणा के बाद राजवी का एक इंटरव्यू छपा। इसमें राजवी के हवाले से लिखा गया है ‘पता नहीं मुगलों के आगे घुटने टेकने वाले परिवार पर पार्टी मेहरबान क्यों है?’ इसके बाद पूरे राजस्थान में बवाल हो गया। पार्टी नेता जहां विरोध को थामने के लिए भागदौड़ करते दिखे वहीं दीयाकुमारी के साथ ही राजवी के इस बयान का भी विरोध होने लगा। इन्हीं हालात में अरूणसिंह पहुंचे थे राजवी से मिलने।

मुलाकात हुई क्या बात हुई? पता नहीं, असर है ये बयान :

इस मुलाकात में क्या बात हुई यह तो महज अनुमान ही लगाया जा सकता है लेकिन इसका नतीजा कुछ ही देर में एक पत्र के रूप में आ गया। राजवी के हवाले से निजी सचिव मनीष कुमार ने चार लाइन का बयान जारी किया है। इसमें कहा गया है, ‘नरपतसिंह राजवी द्वारा किसी भी समाचार-पत्र या न्यूज चैनल को कोई वक्तव्य नहीं दिया गया है। अभी 23 अक्टूबर को श्रद्धेय भैरोसिंहजी शेखावत के जन्म शताब्दी दिवस के लिए बैठकें चल रही हैं। मीडिया से जब भी बात करनी होगी सभी को सूचित कर दिया जाएगा।’

अरूणसिंह बोले, अभी टिकट कटे नहीं है, 20 प्रतिशत बंटे हैं :

डेमेज कंट्रोल करने में जुटे भाजपा प्रभारी अरूणसिंह ने पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा है, अभी किसी का टिकट कटा नहीं है। महज 20 प्रतिशत टिकट बंटे हैं।

यह बातचीत होने का अनुमान :

माना जा रहा है कि अरूणसिंह ने नरपतसिंह राजवी के घर जाकर आश्वस्त किया है कि पार्टी के लिए वे महत्वपूर्ण हैं और उनके बारे में सोचा जा रहा है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि उन्हें फिलहाल चार-पांच दिन कोई बयान नहीं देने को राजी किया गया है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129