पुलिस फोर्स के साथ कलेक्टर-एसपी घूम रहे गांव-गांव, लोगों को दिला रहे भरोसा-बिना डरे मतदान करो

सीओ संजय बोथरा सहित पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने देशनोक, पलाना इलाके  में किया फ्लैग मार्च
आरएनई, देशनोक-पलाना-बीकानेर।
बीकानेर के निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) भगवती प्रसाद कलाल और एसपी तेजस्विनी गौतम जिले के उन सभी इलाकों में खुद गांव-गांव घूम रहे जहां संवेदनशील बूथ होने की रिपोर्ट है। रैपिड एक्शन फोर्स सहित हथियारबंद पुलिस के जवानों के साथ पैदल फ्लैग मार्च कर रहे ये अधिकारी तीन स्तर पर संदेश दे रहे हैं।

ये दो संदेश:
पहला-अधिकारियों-कर्मचारियों को नसीहत: चुनाव के काम में बिलकुल कोताही नहीं होनी चाहिए। कोई पक्षपात-भेदभाव या राजनीतिक दलों से जुड़ाव दिखा तो तुरंत और सख्त कार्रवाई हेागी।

दूसरा-आम मतदाताओं को: भयमुक्त होकर मतदान में भाग लो। ज्यादा से ज्यादा मतदान करो। किसी भी लोभ में आकर वोटिंग करने से बचो। कोई धमकाता-डराता, प्रलोभन देता है तो हम आपके साथ है तुरंत रिपोर्ट करो। अब कहीं जाने की भी जरूरत नहीं है। निर्वाचन विभाग ने इसके लिए एप्प भी लांच कर दिए हैं।
तीसरा-अपरोक्ष संदेश उन नेताओं-पार्टी कार्यकर्ताओं को जो दबाव, प्रलोभन से वोट हथियाना चाहते हैं। उन्हें भी साफ संदेश है कि ऐसी कोई हरकत सामने आई तो परिणाम भुगतने होंगे।

पलाना-देशनोक इलाके में फ्लैग मार्च:
ऐसे ही संदेश देने के लिए गुरूवार को भी कलेक्टर यानी निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल, एसपी तेजस्विनी गौतम, एडिशनल एसपी प्यारेलाल शिवरान, सीओ संजय बोथरा, रेपिड एक्शन फोर्स के कमांडर प्रवीण कुमार सिंह, नोखा एसएचओ आलोक, जसरासर एसएचओ जसवीर, देशनोक एसएचओ चंद्रजीत सिंह सहित पुलिस-आरएसी के जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला । पुलिस-प्रशासन का अमला देशनोक थाना क्षेत्र के पलाना गांव पहुंचा। यहां बस स्टैंड पर गाड़ियां खड़ी कर दी। इसके बाद पूरे गांव में जहां-जहां बूथ वहां तक जाब्ते के साथ पैदल चले। सभी बूथों का निरीक्षण करने के बाद गांव की चौपाल पर पहुंचे।

ये बोले कलेक्टर-एसपी:
गांव के मुख्य मार्गों से गुजरता हुआ फ्नलैग मार्च मुख्य चौपाल पहुंच कर ग्रामीणों के साथ संवाद में तब्दील हो गया। निर्वाचन अधिकारी कलाल ने शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, तथा भयमुक्त होकर आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान करने को कहा। एसपी तेजस्विनी गौतम ने कहा, चुनाव के दौरान आपको कोई डराता है, धमकाता है तो आप पुलिस को शिकायत करो।असामाजिक तत्वों की गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए पुलिस द्वारा नियमित पेट्रोलिंग की जाएगी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129