प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान में कांग्रेस पर निशाना साधा, गहलोत ने पलटवार कर कहा-विपक्ष को सम्मान दो

प्रधानमंत्री ने आबू रोड में सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, वृद्धाश्रम और नर्सिंग कॉलेज का शिलान्यास किया

आबू रोड 10 मई।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को राजस्थान के दौरे पर थे। उन्होंने आबू रोड में ब्रहमाकुमारी संगठन की ओर से बनाए जाने वाले चैरिटेबल हाॅस्पिटल का शिलान्यास किया। नर्सिंग काॅलेज के विस्तारित होने वाले भवन की नींव रखी। राजस्थान में चुनाव को देखते हुए इस मौके का जमकर राजनीतिक लाभ लेने की भी कोशिश की। बोले, 2014 से पहले स्वास्थ्य क्षेत्र पर ध्यान दिया जाता तो आज देश में डाॅक्टर्स की कमी नहीं होती। इसी तरह रेल सेवाओं के इलेक्ट्रीफिकेशन का श्रेय भी अपने नौ साल के कार्यकाल को दिया। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी पलटवार करते हुए लोकतंत्र में विपक्ष को पूरा सम्मान देने की जरूरत बताई। इससे पहले गहलोत ने पीएम की अगुवाई की। लगभग एक जैसी जैकेट में मिले दोनों नेताओं का यह फोटो काफी वायरल हुआ। चर्चित रहा।

जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कई अवसरों पर ब्रह्म कुमारी शांतिवन परिसर का दौरा करने के अवसर का स्‍मरण किया और कहा कि जब भी वह उस स्थान पर जाते हैं तो एक आध्यात्मिक भावना अंर्तमन से उभरती है। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ महीनों में दूसरी बार ब्रह्म कुमारियों से जुड़े कार्यक्रमों में भाग लेने का अवसर मिला है। इस वर्ष फरवरी में जल-जन अभियान के उद्घाटन अवसर को याद करते हुए प्रधानमंत्री ने ब्रह्म कुमारी संगठन के साथ अपने निरंतर बंधुत्‍व–भाव पर बल दिया और परम पिता के आशीर्वाद तथा राजयोगिनी दादीजी के स्नेह को श्रेय दिया। प्रधानमंत्री ने बताया कि सुपर स्पेशियलिटी चैरिटेबल ग्लोबल हॉस्पिटल का शिलान्यास किया जा चुका है और शिवमणि वृद्धाश्रम एवं नर्सिंग कॉलेज के विस्तारीकरण का काम भी किया जा रहा है। इसके लिए उन्‍होंने ब्रह्म कुमारी संस्था को शुभकामनाएं दी।

देश में डॉक्टरों, नर्सों और चिकित्सा कर्मचारियों की कमी को दूर करने के लिए अभूतपूर्व विकास को रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री ने बताया कि पिछले 9 वर्षों में लगभग हर महीने एक मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन किया गया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से पहले के दशक में 150 से कम मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन किया गया था, जबकि पिछले 9 वर्षों में सरकार ने 350 से अधिक मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन किया है। वर्ष 2014 से पूर्व और पश्‍चात की तुलना करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में हर साल एमबीबीएस के लिए लगभग 50 हजार सीटें थीं, जबकि यह संख्या आज 1 लाख से अधिक हो गई है। स्नातकोत्तर सीटों की संख्या 30 हजार से बढ़कर 65 हजार से अधिक हो गई है। उन्होंने कहा कि “जब उद्देश्य पारदर्शी हो और समाजसेवा का भाव हो, तो संकल्प भी होते हैं और सिद्ध भी होते हैं।

 मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान की जनकल्याणकारी योजनाओं की पूरे देश में सराहना हो रही है। स्वास्थ्य का अधिकार, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 25 लाख रुपए तक के निःशुल्क इलाज से लेकर न्यूनतम 1000 रुपए सामाजिक सुरक्षा पेंशन सहित अन्य योजनाओं से प्रदेशवासियों को आर्थिक और सामाजिक सम्बल मिल रहा है।

राजस्थान की सड़कें गुजरात से बेहतर : मुख्यमंत्री ने कहा कि कुशल आधारभूत संरचना प्रबंधन के कारण राजस्थान की सड़कें गुजरात से कई गुना बेहतर है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में नई सड़कों के निर्माण के साथ-साथ सुदृढ़ीकरण के कार्य कराए जा रहे हैं।

ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करें प्रधानमंत्री : राज्य सरकार अपने संसाधनों से पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) के कार्य को आगे बढ़ा रही है। उन्होंने आग्रह किया कि प्रधानमंत्री इसे राष्ट्रीय परियोजना घोषित करें, ताकि कार्यों को गति मिले और आमजन को समयबद्ध पानी उपलब्ध हो सके। इसमें केंद्र सरकार को मध्यस्थता करनी चाहिए। केंद्र सरकार के जल जीवन मिशन में भी राजस्थान आगे है।

केंद्र से आग्रह :  राजस्थान की 50 सड़कों को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने के संदर्भ में गजट नोटिफिकेशन शीघ्र जारी करने का आग्रह किया।  पूर्व में यूनिगेज पॉलिसी से राजस्थान में चारों तरफ ब्रॉडगेज का जाल बिछा, जिससे राज्य का विकास हुआ। अब नाथद्वारा से रेल परियोजनाओं के शिलान्यास से राजस्थान आर्थिक रूप से मजबूत बनेगा

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129