राजीविका ब्रांड एंबेसडर डॉ. रूमा देवी आज बीकानेर आएँगी, महिलाओ से होंगी रूबरू

अंतरराष्ट्रीय फैशन डिजाइनर, प्रेरक वक्ता व राजीविका ब्रांड एंबेसडर डॉ. रूमा देवी 11 मई गुरुवार को बीकानेर जिला मुख्यालय पर राजीविका से जुड़े स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से मुलाकात कर उन्हें मार्गदर्शन प्रदान करेंगी।राजिविका बीकानेर के जिला परियोजना प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद बिश्नोई ने बताया की राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद की स्टेट ब्रांड एंबेसडर डॉ. रूमा देवी स्वयं सहायता समूह उद्यमिता विकास पर एक दिवसीय “संवाद कार्यक्रम” में आज गुरूवार सुबह 11 बजे से सांय 4 बजे तक ग्रामीण हाट व्यास कॉलोनी, बीकानेर में राजीविका से जुड़े सभी स्वयं सहायता समूह की आर्टिजन महिलाओं से संवाद कर उन्हें उद्यमिता विकास के क्षेत्र में उनके द्वारा निर्मित उत्पादों की मार्केटिंग बाजार प्रतिस्पर्धा में आ रही समस्याओं सहित प्रोडक्ट ब्रांडिंग, पैकेजिंग, उत्पादन लागत का आकलन प्रोडक्ट क्वालिटी उत्पादन के उचित मूल्य सहित गांव के कुटीर उद्योगों को बढ़ावा किस तरह मिल सके इसके लिए महिला आर्टिजनो से व्यक्तिगत संवाद कर अपने सुझाव बताएंगी।

प्रदर्शनी का विजिट कर देखेंगी महिलाओं के हस्त निर्मित उत्पाद :

रूमा देवी स्वयं सहायता समूहों के द्वारा तैयार किए गए उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन कर उनके उत्पादन के बारे में जानेगी एवं महिला उद्यमियों का हौसला अफजाई कर उन्हें मोटिवेट करेंगी।  रूमा देवी महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही हैं। जिसके लिए उन्हें राष्ट्रपति द्वारा नारी शक्ति पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया था। विश्व प्रसिद्ध हार्वर्ड विश्वविद्यालय अमेरिका द्वारा वार्षिक कांफ्रेंस में उद्बोधन के लिए आमंत्रित हो चुकी है साथ ही राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर राजस्थानी संस्कृति का प्रतिनिधित्व करती आई हैं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129