भाजपा रानी बाजार मंडल कार्यसमिति की बैठक संपन्न

बीकानेर। भारतीय जनता पार्टी रानी बाजार मंडल कार्यसमिति बैठक शनिवार को मंडल अध्यक्ष नरसिंह सेवग की अध्यक्षता में नागणेची मंदिर के पीछे जस विलास पैलेस में आयोजित की गई। बैठक में जिला और मंडल पदाधिकारी, कार्यसमिति सदस्य, पार्षद, शक्ति केंद्र संयोजक, मोर्चा अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष सहित अपेक्षित श्रेणी के कार्यकर्ता शामिल हुए।

जिला महामंत्री अनिल शुक्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के सफल 9 वर्षों की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से चर्चा की और इस विषय पर 30 मई से 30 जून तक होने वाले मण्डल स्तरीय कार्यक्रमों, लाभार्थी सम्मेलन, विश्व योग दिवस, बूथ पर प्रधानमंत्री मोदी जी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, व्यापारी सम्मेलन, प्रबुद्धजन सम्मेलन, महासंपर्क अभियान कार्यक्रमों की जानकारी दी ।जिला मंत्री और पूर्व मंडल अध्यक्ष अरुण जैन ने राज्य की कांग्रेस सरकार को अस्थिर, महाभ्रष्ट और नाकारा बताते हुए कार्यकर्ताओं से आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई इस सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। जिला मंत्री प्रोमिला गौतम ने संगठनात्मक मंडल संरचना पर विचार व्यक्त करते हुए आगामी कार्यक्रमों की रणनीति पर चर्चा की।

मंडल अध्यक्ष नरसिंह सेवग ने गत तीन माह में मण्डल द्वारा किये गए संगठनात्मक और सामाजिक सरोकारों से जुड़ी गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। मंडल महामंत्री पुखराज स्वामी ने प्रदेश कार्यसमिति द्वारा पारित राजनीतिक प्रस्ताव का वाचन किया जिसका सभी सदस्यों ने सामूहिक समर्थन किया। मंडल महामंत्री धर्मेंद्र सिंह सोलंकी ने स्थानीय समस्याओं पर आधारित प्रस्ताव रखा जिसका समर्थन विक्रम सिंह राजपुरोहित और बाबूलाल उपाध्याय ने किया ।

सामूहिक राष्ट्रगान के साथ बैठक का समापन हुआ ।

कार्यसमिति बैठक में राजेश पंडित, ज्योति विजयवर्गीय, विजय कुमार शर्मा, प्रदीप महर्षि, राजू सिंह, किशन प्रजापत, शशांक सक्सेना, सरस्वती विश्नोई, प्रिया गिडवानी, मुकेश सैनी इत्यादि भाजपा कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129