बीकानेर-नापासर-जसरासर स्टेट हाइवे 20 बी का वर्चुअल शिलान्यास, 244 करोड़ की लागत से होगा सड़क निर्माण ।

आरएनई, नोखा।

बीकानेर-नापासर-जसरासर स्टेट हाइवे 20 बी का वर्चुअल शिलान्यास मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया। इस दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री भजनलाल जाटव, नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई उपस्थित रहे। विधायक बिश्नोई ने बताया कि इस सड़क की हालत बहुत खराब है।

आवामगन में बहुत ही समस्या हो रही थी इसलिए इसे लगातार प्रयास करके बजट 2021-22 में स्वीकृत करवाया गया। लेकिन विभाग की धीमी रफ्तार के कारण दो साल बाद भी कार्य प्रारम्भ नहीं किया गया। गत बजट सत्र 2023-24 में विधानसभा में मांग उठाकर कार्य प्रारम्भ करने की मांग की। अब यह कार्य तेज गति से चल रहा है।

कल शाम बीकानेर-नापासर-जसरासर स्टेट हाइवे 20 बी का वर्चुअल शिलान्यास किया गया है। इस सड़क का निर्माण 244 करोड़ की लागत से होगा। इस सड़क के निर्माण से बीकानेर से जसरासर आवागमन सुदृढ़ होगा। इसके बनने से लाखों यात्रियों को लाभ होगा और रिड़मलसर पुरोहितान, गाढ़वाला, नापासर, सिंथल, मुंडसर, सुरतसिंहपुरा, कुचौर आथुणी, उतमामदेसर, साधासर व जसरासर सहित दर्जनों गांवों में आवामगन सुदृढ़ होगा और समय की भी बचत होगी।  बीकानेर से जयपुर, सालासर, सीकर, खाटूश्यामजी, मुकाम सहित अनेक स्थानों का आवागमन सुलभ होगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129