मदरसों को दसवीं तक क्रमोन्नत कराने के करेंगे प्रयास – एमडी चोपदार

आरएनई, बीकानेर। 
राजस्थान मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष एमडी चोपदार रविवार को बीकानेर दौरे पर रहे। इस दौरान सर्किट हाउस में पत्रकारों रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि सभी जिलों के मदरसों में आधारभूत सुविधाओं का विकास कराया जाएगा। इसके लिए सभी से स्टेटस रिपोर्ट ली जा रही है, जिससे आवश्यकता के अनुसार यहां आधारभूत सुविधाओं का विकास किया जा सके।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रत्येक बजट में मदरसों के लिए कई सौगातें दी। वहीं हाल के बजट में उन्होंने मदरसों में 1000 स्मार्ट क्लासेज, यहां पढ़ने वाले बच्चों को स्कूल ड्रेस, बैग और किट देने की घोषणा की। इसी प्रकार कंप्यूटर जैसे संसाधन भी उपलब्ध करवाए गए हैं। उन्होंने कहा कि इन सभी सुविधाओं के विकास से मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सकेगी।


मदरसा बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि वे अब तक 16 जिलों का दौरा कर चुके हैं। संबंधित जिले के अल्पसंख्यक अधिकारी से मदरसों की स्टेटस रिपोर्ट ली जा रही है, जिससे आवश्यक विकास करवाया जा सके। उन्होंने बताया कि वर्तमान में मदरसों में 2 लाख 7 हजार बच्चे पढ़ रहे हैं। यह मदरसे पांचवी और आठवीं स्तर के हैं। इन्हें दसवीं तक क्रमोन्नत करने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से आग्रह किया गया है।

उन्होंने कहा कि मदरसा बोर्ड की ओर से भी शिविरा जैसा पंचांग प्रकाशित किया जाएगा। इसके लिए कमेटी का गठन किया गया है। उन्होंने मदरसा बोर्ड की अन्य गतिविधियों के बारे में बताया। साथ ही राज्य सरकार की ओर से लगाए जा रहे महंगाई राहत कैंपों की जानकारी दी और कहा कि इनसे आमजन का सरकार के प्रति विश्वास और बढ़ा है। मुख्यमंत्री ने जनता से किए गए सभी वादे निभाए हैं जिनसे आमजन में खुशी की लहर है। इस दौरान राहुल जादूसंगत, डॉ. मिर्जा हैदर बेग, सलीम चोपदार, अमजद निर्वाण, कुलदीप सुथार, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी शहजाद अली मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129