वर्ल्ड एनवायर्नमेंट-डे: आज से बीकानेर सहित 33 एयर मॉनिटरिंग स्टेशन चालू, हवा में कार्बन जैसी 15 तरह की जांच रिपोर्ट हर वक्त मिलेगी

राहत: बीकानेर में जहरीली गैसों का प्रकोप नहीं
चिंता: फिजां में हर वक्त छाई रहती है गर्द
उपाय: हवा को बचाने के लिए पेड़ लगाएं

आरएनई, बीकानेर। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर सोमवार को प्रदेश में 33 जगह एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन (एक्यूएमएस) विधिवत शुरू कर दिए गए। वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी ने राज्य स्तरीय समारोह में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये इनका उद्घाटन किया। इन एक्यूएमएस में बीकानेर का स्टेशन भी शामिल है। बीकानेर में यह स्टेशन नत्थूसरगेट के बाहर एमएमल ग्राउंड में बनाया गया है। इसके साथ ही दो जगह इस स्टेशन से जुूड़े डिस्प्ले बोर्ड लगाए हैं। इनमें एक बोर्ड एमएम ग्राउंड के बाहर ही है वहीं दूसरा कलेक्ट्रेट में लगाया गया है।


वैज्ञानिक अधिकारी एवं संभाग की प्रयोगशाला प्रभारी गरिमा मिश्रा के मुताबिक इस स्टेशन से जुड़े डाटा हर दिन, हर समय मिल सकेंगे। इसमें हवा में कार्बन, नाइट्रोजन, सनलाइट, विंड स्पीड, पीएम-10 जैसी 15 तरह की रिपोर्ट हर वक्त मिल सकेगी। सामान्यतया प्रतिघंटा रिपोर्ट का डाटा तैयार किया जाएगा। इसे बाद में तीन महीने, छह महीने आदि अवधि में एनालिसिस किया जा सकेगा। हालांकि बीकानेर में यह स्टेशन दिसंबर में ही स्वीकृत हो गया था। इसे इंस्टाल कर प्रायोगिक तौर पर डिस्प्ले बोर्ड भी लगा दिए गए थे। यह काम प्रायोगिक तौर पर चल रहा था। आधिकारिक तौर पर डाटा एनालिसिस का काम अब औपचारिक उद्घाटन के बाद होगा।


बीकानेरी हवा की यह है प्राथमिक रिपोर्ट:
राहत की बात यह है कि बीकानेर की आबोहवा में फिलहाल ऐसी गैसों का समावेश ज्यादा नहीं है जिन्हें जहरीली गैस कहते हैं। अलबत्ता यहां डस्टी एयर क्वालिटी जरूर है। मतलब यह कि हवा में गर्द घुली हुई है। इसकी बड़ी वजह यह रेगिस्तानी इलाका होना है। ऐसे में हवा को शुद्ध बनाए रखने के लिए पेड़ लगाने होंगे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129