महाराष्ट्र के पूर्व कैबिनेट मंत्री रमेशचंद्र बंग पहुँचे मूण्डवा, कुलदेवी मंदिर मे की पूजा

आरएनई,नागौर।  मूलतः नागौर जिले के मारवाड़ मूण्डवा शहर के रहवासी रमेशचंद बंग जोकि पिछले करीब 3 से 4 पुश्तों से महाराष्ट्र के हिंगण में निवास कर रहे हैं। इन्होंने महाराष्ट्र में तीन बार विधायक के रूप में भी सेवाएं दी है एक बार महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में भी कार्य कर चुके हैं। रमेशचंद बंग ने बताया के उनके पूर्वजों ने मूंडवा छोड़कर महाराष्ट्र में अपना बिज़नेस आरंभ किया तभी से इनका सारा परिवार महाराष्ट्र में ही निवास कर रहा है।

चार पुश्तों से महाराष्ट्र में निवास करने के बावजूद भी इनके जीवन से मूंडवा दूर नहीं हो सका मूंडवा के प्रति इनका अद्भुत प्रेम है जब-जब भी इनके घर में कोई शुभ कार्य होता है तो यह परिवार मूंडवा अपनी कुलदेवी खांडल माता के मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना करते हैं एवं परिवार के लोगों के साथ धार्मिक अनुष्ठानों में भी समय-समय पर भाग लेते रहते हैं।

अपने 78 में जन्म दिवस के उपलक्ष में सपरिवार कुल देवी के मंदिर में पहुंचे और विधि विधान से माताजी के मंदिर में पूजा अर्चना की इस दौरान बंग परिवार के लोग उपस्थित रहे पुष्कर से सिद्धेश्वर महाराज मारवाड़ मूंडवा से मंदिर के पुजारी पूनमचंद शर्मा, बंग परिवार के बनकटलाल बंग सहित बड़ी संख्या में लोग कार्यक्रम में पहुंचे राजस्थानी परंपरा के मुताबिक माला, साफा, शॉल पहनाकर पूर्व कैबिनेट मंत्री रमेशचंद्र बंग का स्वागत किया गया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129