ईद-उल-अजहा: बड़ी ईदगाह में गुरूवार सुबह सवा आठ बजे शाही इमाम पढवाएंगे नमाज

आरएनई, बीकानेर। देशभर में ईद-उल-अजहा पर्व गुरूवार को मनाया जाएगा। बीकानेर में इस मौके पर बड़ी ईदगाह में सुबह 8:15 बजे शहरकाजी शाहनवाज हुसैन नमाज अदा करवाएंगे। इसके लिए तैयारियां तेज हो गई हैं। शहरकाजी शाहनवाज हुसैन और बड़ी ईदगाह कमेटी के अध्यक्ष हाफिज फरमान ने इस संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात कर विभिन्न व्यवस्थाओं पर बात की। खासतौर पर संभागीय आयुक्त नीरज के.पवन से मिलकर सफाई, लाइट, पानी, दरी सहित सुरक्षा संबंधी बंदोबस्त पुख्ता करने का जिक्र किया। शहरकाजी ने बताया कि प्रशासन ने सभी तैयारियां मुकम्मल करने का वादा किया है।

ईमाम मुमताज अहमद ‘नईमी‘ बता रहे हैं क्यों मनाते हैं ईद-उल-अजहा
‘रूद्रा न्यूज एक्सप्रेस‘ के मोहम्मद वसीम ‘राजा’ ने इस मौके पर मुक्ता प्रसाद कॉलोनी इमाम मुमताज अहमद ‘नईमी‘ से खास बातचीत की। ‘नईमी’ के शब्दों में जानिये क्यों मनाते हैं ईद-उल-अजहा:-

मुस्लिम धर्म में इस पर्व पर अल्लाह की रज़ा के लिए कुर्बानी दी जाती है, मान्यताओं के अनुसार एक दिन हज़रत इब्राहिम-अलह-सलाम को सपने में अपनी किसी प्रिय चीज की कुर्बानी मांगी गई।

हज़रत इब्राहिम-अलह-सलाम अपने बेटे को बहुत चाहते थे, उन्होने अपने बेटे की कुर्बानी देने का निश्चय किया, हालांकि कुर्बानी देने के दौरान भावनाएं बीच में न आ जाये इसलिए आंखो पर पट्टी बांध दी, अल्लाह का हुक्म मानकर उन्होने अपने बेटे की कुर्बानी दे दी लेकीन आँख खोलने पर उन्होने पाया कि उनका बेटा सही सलामत है और एक दुंबा (अरब में भेड़ के समान जानवर) पड़ा है। तब से बकरे की कुर्बानी देने का प्रचलन शुरू हो गया।

ईद उल अजहा का दिन फर्ज़-ए-कुर्बानी का दिन होता है, इसके जरिये पैगाम दिया जाता है कि मुस्लिम अपने दिल के करीब रहने वाली वस्तु भी दूसरों की बेहतरी के लिए अल्लाह की राह में कुर्बान कर देते हैं। मुस्लिम धर्म के अनुसार गरीबों और जरूरतमंदो का बहुत ध्यान रखना चाहिए। बीकानेर की बड़ी ईदगाह में करीब सुबह 8 बजे नमाज शहरकाज़ी बीकानेर द्वारा अदा कारवाई जाएगी और जो लोग किसी भी तरह से माज़ूर, वृद्धजन आदि हैं वे लोग घर के करीब मस्जिद में भी नमाज़ अदा कर सकते हैं। रज़ा मस्जिद, मुक्ताप्रसाद में करीब 7:30 बजे ईद उल अजहा की नमाज़ अदा कारवाई जाएगी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129