चचेरा भाई कर रहा था दो बहनों को प्रताड़ित

 

मां की मौत के बाद चचेरा भाई कर रहा था दो बहनों को प्रताड़ित, दोनों बहनें लगा रही न्याय की गुहार

मामला नागौर जिले के खींवसर ग्राम पंचायत का है जहां एक महिला की मृत्यु हो जाने के बाद उसकी दो बेटियों को  उसके चचेरे भाई द्वारा डरा धमकाकर प्रताड़ित किया जा रहा है। दोनों बहनें न्याय की उम्मीद में दर- दर भटक रही है।
सात दिनों से परेशान दोनों बहनें उपखंड प्रशासन व पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रही है।

यह मामला नागौर जिले के खींवसर उपखंड मुख्यालय के वार्ड नंबर 10 की हेमलता व भूरी उर्फ पूजा जाति सेवग का है। बचपन से पिता का साया सिर से उठ गया। पिता की मृत्यु के समय बड़ी बहन हेमलता की उम्र दो वर्ष व छोटी बहन पूजा की उम्र एक वर्ष थी। इन दोनों बहनों की माँ मुन्नी देवी की दो महीने पहले मौत हो गई थी ।अब उनके पैतृक मकान पर चचेरे भाई कब्जा करना चाहते हैं। खींवसर ग्राम पंचायत में प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं मंहगाई राहत कैम्प में  प्रभारी डॉ धीरज कुमार सिंह के समक्ष दोनों बहनों ने उपस्थित होकर अपनी व्यथा सुनाई और न्याय की गुहार की । डॉ सिंह ने दोनों बहनों की विस्तारपूर्वक बात सुनकर न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। मौके पर विकास अधिकारी प्रदीप कुमार इनानिया को मामले की जांच और उचित कार्यवाही के निर्देश दिए। इस दौरान तहसीलदार अमरसिंह मांजू, नायब तहसीलदार गंगा विशन गुजराती, सरपंच राजू देवी देवड़ा  मौजूद रहे।

क्या था मामला-

ग्राम पंचायत खींवसर की आबादी क्षेत्र में वार्ड नंबर 10 की  हेमलता व पूजा ने बताया कि खींवसर के वार्ड नंबर 10 में पैतृक संपत्ति हैं, जोकि हमारे दादा के नाम थी। उन्होंने बताया कि पिताजी का निधन शादी के तीन साल बाद हो गया था। माता मुन्नी देवी का भी दो महीने पहले निधन हो गया। अब पीछे हम दो बहनें ही है। माताजी की मृत्यु के बाद से ही चचेरे भाईयों द्वारा लगातार धमकाया जा रहा है। पिछले सात दिनों से हम दोनों बहनों को परेशान कर रहे हैं। मकान खाली करने के लिए धमकी दे रहे और ना खाली करने पर जबरन खाली करवाने की बात कह रहे है l  ज्ञापन में बताया कि उनका परिवार पिछले  पचास वर्षों से मकान पर काबिज है। चचरे भाई राजेंद्र, गोपाल,कालू जाति सेवग पुत्र स्व. रामेश्वर सेवग के द्वारा धमकाया जा रहा है।

क्या कहते हैं एसडीएम:
“मेरे पास परिवाद आया है मैंने पूरी बात सुनी है और दोनों बहनों को न्याय मिलेगा।”
डॉ धीरज कुमार सिंह
एसडीएम खींवसर

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129